हैदराबाद : हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को एक सात मंजिला इमारत ढह गयी. इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से हुए हादसे में 3व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. डिप्टी मेयर बाबा फसिऊद्दीन के अनुसार बचाव राहत कार्य शुक्रवार सुबह भी जारी है. उन्होंने कहा कि अभी भी करीब 10-12 लोगों के मलबे में फंसे होने का अंदेशा है. बचाये गये लोगों में एक बच्चा शामिल है.
#UPDATE One dead in Hyderabad building collapse, rescue operations continue pic.twitter.com/tMzFJr5yJq
— ANI (@ANI) December 9, 2016
इस इमारत का ढांचा हाल ही में पूरा हुआ था और उसमें टाइल्स लगाने और प्लंबिंग का काम चल रहा था. साइबराबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘जिस वक्त ये इमारत ढही, उस वक्त उसमें 10 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे.’ उन्होंने बताया कि ये हादसा रात 10 बजे हुआ.
Rescue operations underway, still 10-12 people are feared trapped: Baba Fasiuddin,Deputy Mayor Hyderabad on building collapse pic.twitter.com/INvL57hSla
— ANI (@ANI) December 9, 2016
हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने 10:30 बजे पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और ग्रेटर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को दी. जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.