हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे

हैदराबाद : हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को एक सात मंजिला इमारत ढह गयी. इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से हुए हादसे में 3व्‍यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई अन्‍य घायल हो गये. डिप्‍टी मेयर बाबा फसिऊद्दीन के अनुसार बचाव राहत कार्य शुक्रवार सुबह भी जारी है. उन्‍होंने कहा कि अभी भी करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:13 AM

हैदराबाद : हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को एक सात मंजिला इमारत ढह गयी. इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से हुए हादसे में 3व्‍यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई अन्‍य घायल हो गये. डिप्‍टी मेयर बाबा फसिऊद्दीन के अनुसार बचाव राहत कार्य शुक्रवार सुबह भी जारी है. उन्‍होंने कहा कि अभी भी करीब 10-12 लोगों के मलबे में फंसे होने का अंदेशा है. बचाये गये लोगों में एक बच्चा शामिल है.

इस इमारत का ढांचा हाल ही में पूरा हुआ था और उसमें टाइल्स लगाने और प्‍लंबिंग का काम चल रहा था. साइबराबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘जिस वक्‍त ये इमारत ढही, उस वक्‍त उसमें 10 से ज्‍यादा लोग काम कर रहे थे.’ उन्होंने बताया कि ये हादसा रात 10 बजे हुआ.

हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने 10:30 बजे पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और ग्रेटर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को दी. जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version