मां की खातिर साथ नजर आये मुकेश और अनिल अंबानी

मुंबई : एक अरसे बाद रिलायंस घराने के दोनों दिग्गज एक साथ दिखे, अवसर था धीरु अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन के जन्मदिन का. अनिल अंबानी ने अपनी मां कोकिलाबेन के जन्मदिन के अवसर पर कफ परेड स्थित अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया वे अपने बडे भाई मुकेश अंबानी के साथ दिखे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 1:04 PM

मुंबई : एक अरसे बाद रिलायंस घराने के दोनों दिग्गज एक साथ दिखे, अवसर था धीरु अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन के जन्मदिन का. अनिल अंबानी ने अपनी मां कोकिलाबेन के जन्मदिन के अवसर पर कफ परेड स्थित अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया वे अपने बडे भाई मुकेश अंबानी के साथ दिखे.

यह बात जगजाहिर है कि मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच संबंध मधुर नहीं हैं, लेकिन मां की खातिर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बच्चों के साथ अनिल अंबानी के आवास पर आयोजित पार्टी में पहुंचे और अनिल के साथ खडे दिखे.इस शानदार पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे भी उपस्थित थे.

कोकिलाबेन की बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन भी पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कोकिलाबेन अंबानी को शुभकामनाएं देने के लिए विनोद खन्ना भी पत्­नी के साथ पहुंचे. सुनील शेट्टी की पत्­नी माना शेट्टी और फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस पार्टी में देखा गया. बिजनेस जगत से आदि गोदरेज और उनकी पत्­नी परमेश्वर गोदरेज भी इस पार्टी का हिस्सा बनें.

Next Article

Exit mobile version