दिल्‍ली में राष्ट्रपति शासन लागू,विधानसभा निलंबित

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. विधानसभा को निलंबित अवस्था में रख दिया गया है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा वास्तविक रिपोर्ट भेजे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 1:08 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. विधानसभा को निलंबित अवस्था में रख दिया गया है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा वास्तविक रिपोर्ट भेजे जाने के बाद संसद के दोनों सदनों में सोमवार को यह जानकारी दी.

शिंदे ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद ने 14 फरवरी को त्यागपत्र दिया था. उन्होंने कहा, ह्यदिल्ली सरकार ने त्यागपत्र विधानसभा के विचारार्थ जन लोकपाल विधेयक को सफलतापूर्वक पेश करने में राज्य सरकार की असमर्थता के बाद दिया. यह विधेयक एक वित्त विधेयक था. इसके संबंध में उप राज्यपाल द्वारा केंद्र सरकार को पहले संदर्भ भेजा जाना आवश्यक था.

इस प्रक्रिया का दिल्ली सरकार द्वारा पालन नहीं किया गया. शिंदे ने कहा कि उपराज्यपाल की रिपोर्ट तथा इस संबंध में 15 फरवरी को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में की गयी सिफारिश के पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. साथ ही विधानसभा को निलंबित रखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुमोदन भी प्रदान कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version