पर्रिकर ने ममता को लिखा पत्र, सेना को विवाद में घसीटने पर जताया दुख
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि जिस प्रकार उन्होंने सेना की भूमिका पर सवाल उठाये हैं, वह उनके आत्मविश्वास को गिराने वाला है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपने सेना को बिना वजह के विवाद […]
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि जिस प्रकार उन्होंने सेना की भूमिका पर सवाल उठाये हैं, वह उनके आत्मविश्वास को गिराने वाला है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपने सेना को बिना वजह के विवाद में घसीटा है, यह दुखदायी है.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पत्र के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अभी कोई पत्र नहीं मिला है, लेकिन पत्र मीडिया में लीक हो चुका है. उन्होंने कहा कि जब पत्र उन्हें मिल जायेगा, तो उसका उचित जवाब दिया जायेगा.
Defence Minister Manohar Parrikar's letter to WB CM Mamata Banerjee, expresses pain over dragging the Army into controversy pic.twitter.com/LVAsdoscsl
— ANI (@ANI) December 9, 2016
Your allegations in this regard run the risk of adversely impacting the morale of the country's armed forces: Manohar Parrikar to WB CM
— ANI (@ANI) December 9, 2016
गौरतलब है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों टोल प्लाजा पर सेना की मौजदूगी को लेकर अपनी नाराजगी जतायी थी और यह कहा था कि केंद्र हमें दबाने की कोशिश कर रहा है और बिना राज्य सरकार को सूचित किये सेना की प्रदेश में तैनाती की गयी है. उन्होंने यह भी कहा था कि सैन्यकर्मी वाहनों से पैसा वसूल रहे थे जो उन्हें नहीं करना था.
ममता बनर्जी ने सेना की तैनाती पर कहा था कि केंद्र सरकार का इरादा राजनीतिक, असंवैधानिक, बदले की भावना, अनैतिक, अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा था कि सेना की मदद से तख्तापलट की कोशिश हो रही है. हालांकि उनके विरोध के बाद सेना को हटा लिया गया था और सेना के अधिकारियों ने इसे रूटीन अभ्यास बताया था.