14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंकैया का राहुल को जवाब कहा- आप किसे उपदेश दे रहे हैं? कैमरों के सामने चर्चा नहीं होती

नयी दिल्ली : आज भी संसद में विपक्ष ने नोट बंदी मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. संसद के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान जारी रहा. जहां आज कांग्रेस […]

नयी दिल्ली : आज भी संसद में विपक्ष ने नोट बंदी मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. संसद के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान जारी रहा. जहां आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी को उनके द्वारा कल उठाए गए सवाल का जवाब दिया.

संसद के बाहर वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कालेधन के खिलाफ ऐक्शन लेना मूर्खतापूर्ण नहीं है. अगर आपको लगता है कि सरकार का फैसला गलत है तो बहस करके इसे गलत साबित कीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वक्त में कितने ही किसानों ने भूख से खुदकुशी कर ली. आप किसे उपदेश दे रहे हैं? देश भी चल रही समानांतर अर्थव्यवस्था की वजह से कितने ही लोग कष्ट झेल रहे हैं.

नायडू ने कहा कि शीतकालीन सत्र के बस कुछ ही दिन बचे हैं, कई अहम बिल लटके हैं लेकिन वे काम नहीं होने दे रहे हैं. पहले उन्होंने पीएम के हाउस में आने की जिद की. पीएम के आने के बाद भी उन्होंने सदन चलने में बाधा उत्पन्न किया. देश की जनता को यकीन है कि पीएम मोदी देश की तस्वीर बदलेंगे. इसलिए वे सभी कठिनाइयों का सामना करने को तैयार हैं. उपचुनावों में जवाब मिल गया, टाइम मैगजीन ने भी जवाब दे दिया. अब कौन सा मैंडेट चाहिए? चर्चा संसद में होती है, बाजार में कैमरों के सामने चर्चा नहीं होती.

आपको बता दें कि गुरुवार को मोदी सरकार को लेकर राहुल गांधी के तेवर कड़े थे. उन्होंने कल कहा था कि प्रधानमंत्री पिछले एक महीने से इस मुद्दे पर अपनी बातें बदल रहे हैं, जबकि लोग कठिनाइयों के बोझ के तले दबते जा रहे हैं. उनके (मोदी) मूर्खतापूर्ण निर्णय ने देश को बर्बाद कर दिया. 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री संसद में चर्चा से भाग रहे हैं. अगर वह (प्रधानमंत्री) सदन में बोलेंगे… राहुल ने कल भी कहा था कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा….

यहां उल्लेख कर दें कि आज भी पीएम मोदी पर हमला तेज करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि यदि सरकार मुझे सदन में बोलने दे तो भूकंप आ जाएगा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें