अष्टधातु की करोड़ों रुपए मूल्य की मूर्ति बरामद : दो चोर गिरफ्तार
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने मूर्तिचोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब नौ करोड़ रुपए मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने कल मोहनगंज क्षेत्र में प्रह्लाद और राजू नामक व्यक्तियों को पकड़कर तलाशी […]
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने मूर्तिचोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब नौ करोड़ रुपए मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने कल मोहनगंज क्षेत्र में प्रह्लाद और राजू नामक व्यक्तियों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से करीब 30 किलोग्राम वजनी अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि बरामद मूर्ति की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब नौ करोड़ रुपए बतायी जाती है.सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये लोगों ने बताया है कि वे उस मूर्ति को कुछ महीने पहले बांदा से चोरी करके लाये थे और बेचने की फिराक में थे.