मोटी पगार के बाद भी कई मंत्री हैं भ्रष्ट : केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लाइसेंस राज खत्म करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में कारोबारी को चोर की तरह देखा जाता है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार का काम गवर्नेंस देखना है और बिजनेस को पूरी तरह प्राइवेट सेक्टर के हाथ […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लाइसेंस राज खत्म करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में कारोबारी को चोर की तरह देखा जाता है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार का काम गवर्नेंस देखना है और बिजनेस को पूरी तरह प्राइवेट सेक्टर के हाथ में दे देना चाहिए.
केजरीवाल ने सीआइआइ के एक कार्यक्र म में सोमवार को उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, हम थर्ड क्लास की व्यवस्था से परेशान हैं. एक छोटी-सी दुकान पर छापा मारने के लिए 25-25 इंसपेक्टर पहुंच जाते हैं. इंसपेक्टर राज और लाइसेंस राज का खात्मा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 99 फीसदी लोग ईमानदारी से काम करते हैं.
आप नेता ने कहा कि निजीकरण से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा. अगर सरकार भ्रष्ट है तो निजी क्षेत्र भी काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार लालच से आता है और लालच मोटी तनख्वाह से भी कम नहीं होती. भ्रष्टाचार की शुरू आत चुनाव के लिए पैसे लेने से होती है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए डर जरूरी है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोटी तनख्वाह के बाद भी हमारे देश में कई ऐसे मंत्री हैं, जो भ्रष्ट हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस व भाजपा का पैसा बेनामी का है और इसी वजह से इन पार्टियों के लोग अपने पैसे का हिसाब देने से डरते हैं. केजरीवाल ने मनमोहन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री बेहतर अर्थशास्त्री हैं, पर उनकी नीतियां गलत हैं. मेरे स्वराज में आर्थिक नीतियां कम है.