गुजरात में बोले PM, 70 साल तक ईमानदारों को देश में बेईमानों ने परेशान किया

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में डेयरी का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान मौजूद जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किमैं आपके बीच प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि इस धरती के संतान के रूप में आया हूं . यहां के किसानों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 10:51 AM

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में डेयरी का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान मौजूद जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किमैं आपके बीच प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि इस धरती के संतान के रूप में आया हूं . यहां के किसानों ने बिना पानी, बिना बरसात खेती कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि यहां के किसान बेहद विपरीत परिस्थिति में खेती करते हैं. प्रधानमंत्री ने जनसभा को हिंदी में संबोधित किया और कहा कि गुजराती नहीं बोल रहा हूं क्योंकि देश को पता चलना चाहिए कि बनासकांठा में क्या हो रहा है.

किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बनासकांठा में किसानों ने रेगिस्तान से सोना उपजाया है. बनासकांठा के किसानों ने प्रगतिशील किसान के रूप में छवि बनायी है. एक दो किसान ने नहीं बल्कि यहां सभी किसानों ने आंदोलन खड़ा किया. बनासकांठा ने आलू के उत्पादन का रिकार्ड बनाया है. किसानों के विपरीत हालत की चर्चा करते हुए कहा कि जहां किसान ईश्वर की इच्छा पर जिंदगी गुजारता हो. वहां आत्महत्या ही एक रास्ता बच जाता है लेकिन बनासकांठा के किसानों ने खेती के अलावा पशुपालन का भी रूख किया.

आज मुझे खुशी हुई कि बनासकांठा ने श्वेत क्रांति के साथ -साथ स्वीट क्रांति का बिगुल बजाया है. बनासकांठी अब मधु क्रांति के लिए जाना जाता है. मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में खेतों में दूध के साथ -साथ मधु का भी उत्पादन होगा.दुनिया में शहद की मांग बढ़ रहा है. आज बनास डेयरी ने अमूल ब्रांड के चीज का भी उत्पादन शुरू किया है. दुनिया के कई देश है जो अमूल के चीज मांगते है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा शुरूआत हुआ है.

उन्होंने इसबगोल की गुण का बात करते हुए कहा कि जब कुरियन जिंदा थे तो उन्हें मैंने इसबगोल से आइसक्रीम बनाने की बात कही थी. इन दिनों देश में चर्चा चल रही है नोटों का क्या होगा. आठ तारीख के पहले सौ के नोटों को कोई पूछता था, पचास के नोट की कीमत थी क्या ? सब हजार और पांच सौ की नोट पूछते थे. आज छोटे लोगों की इज्जत होती है. पहले बिल मांगोगे तो कच्चा बिल या छोटा बिल देते थे. मकान चाहिए तो चेक में इतना रोकड़े में इतना. भाइयो और बहनों, देश में नोट छापते रहे, छापते रहे और लोग नोटों से दबते रहे. हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है. जाली नोट की वजह से आतंकवादियों को ताकत मिलती है. नक्सलवाद, सारे जवान सरेंडर होकर वापस आने लगेंगे, हर किसी को लगता है मुख्यधारा में वापस आने लगेंगे.

किसी बेमान को न कालेधन से परेशानी थी न थी भ्रष्टाचार से परेशानी थी. सत्तर साल तक ईमानदार लोगों को परेशान किया. मेरे देश के ईमानदार लोगों को भड़काने के बाद भी साथ दिया है. आजकल बुद्धिमान लोग भाषण सुनाते है मोदी जी आपने इतना बड़ा फैसला लिया , हमारे जीते जी लाभ नहीं मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में संसद में सत्र चलने नहीं दिया जा रहा है. राष्ट्रपति संसद नहीं चलने से दुखित हैं. सरकार बहस के लिए तैयार है. मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है, मैं जनसभा मैं बोल रहा हूं. मैं ईमानदार लोगों के साथ खड़ा हूं. उन्हें भड़काया जा रहा है.भड़काने के बावजूद भी वो इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. 70 साल तक ईमानदार लोगों को भ्रष्ट लोगों ने लूटा, परेशान किया और जीना मुश्किल कर दिया.

उधर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि नोटबंदी पटरी से उतर चुकी है. भाषण देने के अलावा उनके पास इसका कोई हल नहीं है. राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को जो भी बोलना है वो सदन में आकर बोलें.कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा यह गलत है कि हम प्रधानमंत्री को नहीं बोलने दे रहे हैं। सच यह है कि हम उन्हें डिबेट के लिए कह रहे हैं. हम नहीं चाहते हैं कि पीएम आएं, भाषण दें और चले जाएं. हम चाहते हैं कि वह हमारे सवालों का जवाब दें

Next Article

Exit mobile version