वे भूकंप की बात करते हैं, लेकिन उनके बोलने से हवा भी नहीं चलती है : राजनाथ

हरिद्वार : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हरिद्वार में आयोजित एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भूकंप की बात करते हैं लेकिन उनके बोलने से हवा भी नहीं चलती है. नोटबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 4:50 PM

हरिद्वार : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हरिद्वार में आयोजित एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भूकंप की बात करते हैं लेकिन उनके बोलने से हवा भी नहीं चलती है. नोटबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत को महाशक्ति बनना है तो कुछ सशक्त और कठोर कदम उठाने ही पडेंगे.

ज्ञात हो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेमोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि हम पिछले एक महीने से नोटबंदी पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डरते हैं. इतनी घबराहट क्यों? मैं अगर संसद में बोलूंगा तो भूकंप आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version