हवाला कारोबारी के ‘बाथरुम से 5.7 करोड़ रुपये के नये नोट, सोना जब्त
बेंगलुरु (चेन्नई) : नोटबंदी के बाद जारी आयकर विभाग की जांच और तलाशी अभियान में आज तीन और स्थानों पर नकदी और सोना जब्त किया गया. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हवाला कारोबारी के स्नानघर में बनी तिजोरी से 5.7 करोड़ रुपये के नये नोट, 32 किलो सोने के बिस्कुट तथा आभूषण एवं 90 […]
बेंगलुरु (चेन्नई) : नोटबंदी के बाद जारी आयकर विभाग की जांच और तलाशी अभियान में आज तीन और स्थानों पर नकदी और सोना जब्त किया गया. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हवाला कारोबारी के स्नानघर में बनी तिजोरी से 5.7 करोड़ रुपये के नये नोट, 32 किलो सोने के बिस्कुट तथा आभूषण एवं 90 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किये. उधर, चेन्नई में चले तलाशी अभियान में 142 करोड़ रुपये की सबसे अधिक अघोषित संपत्ति को जब्त किया गया है. इसमें 24 करोड़ रुपये के नये नोट पकड़े गये. नोटबंदी के बाद जारी तलाशी अभियान में यह नकदी और सोने के रुप में अब तक का सबसे बड़ा खजाना पकड़ा गया है.
आयकर अधिकारियों ने बताया कि नोटबंदी के बाद कर्नाटक के हवाला कारोबारी के घर पर मारे गये छापे के दौरान कथित अघोषित संपत्ति बरामद की गई. उसकी पहचान अभी होनी बाकी है. यह कारोबारी चित्रदुर्ग जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर चलाकेरे शहर का है. अधिकारियों के अनुसार उन्हें बड़ी मात्रा में नकदी छुपाकर रखे जाने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापा मारा गया. अधिकारियों को स्नानघर में वॉशबेसिन के उपर छुपाकर बनाई गई तिजोरी से यह संपत्ति मिली है. कुल 2,000-2,000 रुपये के 5.7 करोड़ रुपये नकद, 28 किलो सोने के बिस्कुट, चार किलो सोना तथा आभूषण इसमें से बरामद किया गया.