नयी दिल्ली : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. तापमान गिरने से कनकनी बढ़ गयी है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा, लेकिन घने कोहरे की वजह से इन राज्यों का सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित है. दिल्ली में कोहरे और धुंध की दोहरी मार पड़ रही है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सौ से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है.
इधर, कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शुक्रवार की रात इस सीजन का न्यूनतम तापमान होने के साथ ही शनिवार को पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में है, जिसकी वजह से पहली बार इस सीजन में प्रसिद्ध डल झील का जल जम गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में पारा शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे है. गिरते तापमान की वजह से यहां के डल झील और कई अन्य जलाशयों के साथ-साथ नलकूपों में पीने का पानी भी जम चुका है. लेह व लद्दाख क्षेत्र में तापमान शून्य से 11.9 डिग्री सेल्सियस नीचे के साथ कल यहां भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी.