जयललिता निधन : सदमे में मरने वालों की संख्या 470, मृतकों के परिवार को 3 लाख का मुआवजा

चेन्नई : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के खबर से राज्यभर में 470 लोगों की मौत हो गयी. एआईडीएमके ने आज मृतकों की संख्या की घोषणा करते हुए कहा कि उनके परिजनों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इससे पहले एआइडीएमके ने मृतकों की संख्या 270 बतायी थी लेकिन आज एआइडीएमके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 11:43 AM

चेन्नई : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के खबर से राज्यभर में 470 लोगों की मौत हो गयी. एआईडीएमके ने आज मृतकों की संख्या की घोषणा करते हुए कहा कि उनके परिजनों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

इससे पहले एआइडीएमके ने मृतकों की संख्या 270 बतायी थी लेकिन आज एआइडीएमके ने जयललिता के निधन से सदमे में मारे गये लोगों के संख्या 470 बतायी है.ज्ञात हो कि जयललिता इस साल 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थी.लंबे समय से बीमार चल रहीं जयललिता को 4 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके अगले दिन ही 68 वर्षीय मुख्यमंत्री की मौत हो गयी थी. उनकी मौत की खबर से तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

गौरतलब है कि जयललिता के निधन के दिन ओपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ थी. महिलाओं के बीच वे बेहद लोकप्रिय थीं. मरीना बीच में एमजीआर के समाधिस्थल के समीप उनका अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति भी पहुंचे थे. अंतिम संस्कार के वक्त मरीना बीच में हजारों की भीड़ मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version