नयी दिल्ली : सऊदी अरब के मुर्दाघरों में 150 भारतीयों की लाशें स्वदेश लौटने की राह देख रही हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के करीब 150 भारतीयों की लाशें सऊदी अरब के मुर्दाघरों में पिछले साल भर से सड़ रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें भारत नहीं भेजा जा सका है. परिजन भी उन भारतीयों के अंतिम संस्कार को लेकर काफी परेशान हैं.
रियाद स्थित भारतीय दूतावास भी इनकी मदद नहीं कर पा रहा है. विदेश मंत्रालय ने भी इस सिलसिले में कई पत्र दूतावास को भेजे हैं, लेकिन फिर भी शवों को भारत लाने की प्रक्रिया अभी तक आगे नहीं बढ़ पायी हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के शव मुर्दाघरों में पिछले साल भर से सड़ रही हैं, वो जिस ऑफिस में या कंपनियों में काम करते थे वहां भी कोई फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही मदद के लिए आगे आ रहे हैं. एक आंकडे के अनुसार साऊदी अरब में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के करीब 10 लाख से अधिक लोग काम के सिलसिले से सऊदी अरब जाते हैं.