नयी दिल्ली : एक्सिस बैंक के लाइसेंस आरबीआई रद्द नहीं करेगा और ना ही इस पर कोई विचार किया जा रहा है. सरकार ने एक्सिस बैंक के लाइसेंस को रद्द करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. इस खबर से उन अटकलों पर विराम लग गया जिसमें एक्सिस बैंक के लाइसेंस को रद्द करने के कयास लगाये जा रहे थे.
हालांकि ईडी ने यह साफ किया है कि एक्सिस बैंक के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एक्सिस बैंक में बड़े पैमाने पर नोटबंदी के बाद गड़बड़ी पायी गयी थी. इसके बाद यह अटकलें लगायी जानें लगी की एक्सिस बैंक के लाइसेंस को रद्द करने पर भी फैसला लिया जा सकता है. हालांकि सरकार ने इस तरह के किसी प्रस्ताव से इनकार कर दिया. सरकार इस मामले की जांच में पूरी गंभीरता से नजर बनाये हुए हैं.