गुवाहाटी में एक व्यापारी के घर से मिले 1.55 करोड़ के नये नोट

नयी दिल्ली : असम पुलिस ने आज यहां एक स्थानीय व्यापारी के घर पर छापा मारा तथा 2000 और 500 रुपये के नये नोटों में 1.55 करोड़ रुपये जब्त किए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 9:56 PM

नयी दिल्ली : असम पुलिस ने आज यहां एक स्थानीय व्यापारी के घर पर छापा मारा तथा 2000 और 500 रुपये के नये नोटों में 1.55 करोड़ रुपये जब्त किए.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से यह रकम जब्त की. बेदी का एक होटल एवं बार है और उसने शहर में किराये पर दुकानें दे रखी है. झा ने बताया कि शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नये नोटों में 1,54,81,000 रुपये जब्त किए गए. ये नोट नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे.

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ धनराशि में, 1,54,06,000 रुपये 2000-2000 रुपये के नोटों में थे और बाकी 75,000 रुपये 500-500 रुपये के नोटों में थे. ” उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं.

जयपुर में भी पुलिस ने 3 लोगों से 58 लाख रुपये के नये नोट बरामद किये. जयपुर के एसपी रतन सिंह ने कहा, तीन लोगों से 58 लाख रुपये के नये नोट बरामद हुए हैं. ये लोग पुराने नोट को नये नोट में कमीशन लेकर बदलने का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version