दो दिनों तक नोट गिनते रहे आयकर अधिकारी, दिल्ली के हाई प्रोफाइल वकील के घर से मिला था 14 करोड़

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के बाद से ही कालाधन रखने वालों के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के तहत आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. बीते शनिवार को छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को दिल्ली के एक हाई प्रोफाइल वकील और टीएंडटी लॉ फर्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 9:11 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के बाद से ही कालाधन रखने वालों के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के तहत आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. बीते शनिवार को छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को दिल्ली के एक हाई प्रोफाइल वकील और टीएंडटी लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन के घर से 14 करोड़ की नकदी मिली है. बताया जाता है कि आयकर विभाग के अधिकारी इस हाई प्रोफाइल वकील के घर से मिली 14 करोड़ की नकदी को हथियार बंद सुरक्षा गार्ड से लैस तीन इनोवा गाड़ियों में बक्से और सूटकेस में रखकर ले गये हैं. आलम यह कि दिल्ली के इस हाई प्रोफाइल वकील के घर से मिली नकदी को गिनने में आयकर विभाग के अधिकारियों को पूरे दो दिन लग गये.

एनडीटीवी इंडिया पर प्रकाशित खबर के अनुसार, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 निवासी रोहित टंडन के घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को छापा मारा था. इसमें उन्हें 2.5 करोड़ रुपये के नये नोट बरामद हुए थे. पुलिस का कहना है कि फर्म के ऑफिस की अलमारियों और सूटकेस में कैश को छुपाकर रखा गया था. शनिवार से नोटों की गिनती का काम जारी था. अब इस नकदी को आयकर विभाग में साक्ष्य के तौर पर रखा जायेगा.

एनडीटीवी इंडिया के खबर के अनुसार, दो महीना पहले आयकर विभाग ने रोहित टंडन के परिसर की तलाशी ली थी. रोहित टंडन टीएंडटी लॉ फर्म के प्रमोटर हैं. उस समय उनके घर से 19 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति के रूप में मिले थे. इस राशि को बैंक में फिक्स डिपॉजिट के रूप में रखा गया था. छापेमारी के समय रोहित टंडन घर पर नहीं थे. वह शनिवार शाम को घर पहुंचे, जिसके बाद आयकर अधिकारी सोमवार की देर शाम तक उनसे पूछताछ करते रहे. बरामद नकदी के ले जाने के लिए 3 एसयूवी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये थे.

एक आयकर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रोहित टंडन ने जब्त नकदी की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि कुछ पैसा उसके क्लाइंटों का है. सूत्रों के मुताबिक फिरोजशाह रोड और रोहित टंडन के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी. माना जाता है कि टंडन के यहां पर भी दफ्तर हैं.

Next Article

Exit mobile version