गोवा के सीएम ने एमजीपी के दो मंत्रियों को अपनी कैबिनेट से हटाया

पणजी : गोवा में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेताओं सुदीन धवलीकर और दीपक धवलीकर द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाये जाने के बाद मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आज रात दोनों को अपनी कैबिनेट से हटा दिया. पारसेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को देर रात फैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 10:36 AM

पणजी : गोवा में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेताओं सुदीन धवलीकर और दीपक धवलीकर द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाये जाने के बाद मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आज रात दोनों को अपनी कैबिनेट से हटा दिया.

पारसेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को देर रात फैक्स भेजकर अपने मंत्रिमंडल से इन दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की.
इसके साथ पारसेकर की कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या घटकर 10 रह गई है.
मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘मैंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है.” इन दोनों मंत्रियों के विभाग किसी और को दिये जाने तक ये विभाग अब मुख्यमंत्री के ही पास रहेंगे.
बहरहाल, इन मंत्रियों के हटाये जाने से राज्य सरकार पर इस समय कोई खतरा पैदा नहीं होगा. संपर्क करने पर दीपक धावलिकर ने कहा कि उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version