पुराने नोट बदलवाने के आरोप में रिजर्व बैंक का कर्मी गिरफ्तार
बेंगलुरु : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने में मदद करने के आरोप में एक रिजर्व बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरोपी और रिजर्व बैंक के विशेष सहायक के पास से 16 लाख रुपये मूल्य के नये नोट भी बरामद किया है. इसके पहले प्रवर्तन […]
बेंगलुरु : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने में मदद करने के आरोप में एक रिजर्व बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरोपी और रिजर्व बैंक के विशेष सहायक के पास से 16 लाख रुपये मूल्य के नये नोट भी बरामद किया है.
इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक से ही सोमवार को पुराने नोट बदलवाने में मदद करने के आरोप में एक सरकारी कर्मचारी के रिश्तेदार समेत सात बिचौलियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से प्रवर्तन निदेशालय ने 93 लाख रुपये मूल्य के दो-दो हजार के नये नोट बरामद किये थे. एजेंसी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इसके पहले सात लोगों को धन शोधन कानून के तहत सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 93 लाख रुपये के दो-दो हजार के नोट जब्त किये गये थे.