तेलंगाना विवाद : मुख्यमंत्री किरण रेड्डी दे सकते हैं इस्तीफा!

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश को अखंड रखने को लेकर हो रहे सख्त विरोध के बावजूद विभाजन को लेकर आगे बढने के केंद्र की प्रतिबद्धता को देखते हुए बताया जाता है कि राज्य मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज अपने पद से इस्तीफे के साथ ही कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया है. मुख्यमंत्री कैंप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 11:38 AM

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश को अखंड रखने को लेकर हो रहे सख्त विरोध के बावजूद विभाजन को लेकर आगे बढने के केंद्र की प्रतिबद्धता को देखते हुए बताया जाता है कि राज्य मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज अपने पद से इस्तीफे के साथ ही कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया है.

मुख्यमंत्री कैंप के सूत्रों ने बताया कि किरण राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन से दिन में 3 बजे मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. लोकसभा में आज आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2014 के पारित किये जाने के मजबूत संकेतों के साथ अभी तक वेट एंड वाच की नीति अपना रहे किरण ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों से कहा है कि वह और इंतजार नहीं कर सकते.

बताया जाता है कि इस्तीफा मुद्दे पर उनके साथ तीन या चार कैबिनेट सहयोगी और उनका समर्थन कर रहे कुछ विधायक ही हैं. विभाजन मुद्दे पर लड़ाई को किसी अंजाम तक नहीं पहुंचता देख उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया है.

कल रात में प्रशासनिक फेरबदल में अपने दो विशेष सचिवों को उनकी ड्यूटी से मुक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ा संकेत दिया है कि वह अपनी राह पर बढ चुके हैं. उनके प्रधान सचिव और अन्य विशेष सचिव के भी आज तबादले की उम्मीद है, जिससे सीएमओ खाली हो जाएगा. अभी यह साफ नहीं है कि किरण नई पार्टी बनाएंगे अथवा नहीं.

Next Article

Exit mobile version