महाराष्ट्र: पुलिस मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर
गोंडिया-गढचिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के बेटकाठी गांव में एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान में आज तड़के सात माओवादी मारे गये. पुलिस के मुताबिक, गोंडिया-गढचिरौली सीमा पर स्थित गांव के कोरची तालुक में सी-60 कमांडो और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. उन्होंने बताया कि बेटकाठी जंगल में कुछ नक्सलियों के छिपे होने की […]
गोंडिया-गढचिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के बेटकाठी गांव में एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान में आज तड़के सात माओवादी मारे गये. पुलिस के मुताबिक, गोंडिया-गढचिरौली सीमा पर स्थित गांव के कोरची तालुक में सी-60 कमांडो और नक्सलियों का आमना सामना हुआ.
उन्होंने बताया कि बेटकाठी जंगल में कुछ नक्सलियों के छिपे होने की एक गुप्त सूचना के आधार पर जवान कल रात गांव पहुंचे थे. इसके बाद गोलीबारी हुई, जिसमें सात माओवादी मारे गये.
गढचिरौली पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि सातों नक्सलियों के शवों को गढचिरौली लाया जा रहा है और उनकी शिनाख्त की व अन्य पक्रिया जारी है.गढचिरौली पुलिस की अगुवाई में हुए इस अभियान के पहले गोविंदगांव, भाटपुर और सिंदेसुर मुठभेड़ में पिछले साल 23 नक्सली मारे गए थे.