दिल्ली के करोलबाग में होटल से 3.25 करोड़ रुपये के नोट जब्त, पांच हिरासत में
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में आयकर विभाग की छापेमारी में 3.25 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी है. यह राशि पुराने नोटों में हैं. छापेमारी अभियान आयकर विभाग के साथ क्राइम ब्रांच ने की. इस मामले में फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि आरंभिक पूछताछ में यह पता चला […]
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में आयकर विभाग की छापेमारी में 3.25 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी है. यह राशि पुराने नोटों में हैं. छापेमारी अभियान आयकर विभाग के साथ क्राइम ब्रांच ने की. इस मामले में फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है.
Rs 3.25 crore in old notes seized from a hotel in Delhi's Karol Bagh by IT Dept & Crime Branch in a joint operation, enquiry underway. pic.twitter.com/IscWBPv0ky
— ANI (@ANI) December 14, 2016
हालांकि आरंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि यह पैसा बंबई के एक हवाला संचालक का है. आइटी विभाग व क्राइम ब्रांच ने करोल बाग के तक्ष होटल तक्ष इन में छापेमारी की थी. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
उधर, मुंबई के पास ठाणे में कल क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को 1.4 करोड़ रुपये के नये नोट के साथ गिरफ्तार किया है.
Thane(Maharashtra): Crime Branch arrested three persons with new notes worth Rs 1.4 crores pic.twitter.com/1EwdLjFukG
— ANI (@ANI) December 13, 2016