ठंड और कोहरे से बिहार-यूपी में 24 लोगों की मौत, 31 अन्य घायल
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण हुए हादसे में बुधवार की सुबह अकेले बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर करीब 30 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कोहरे के कारण हुए सड़क दुर्घटनाओं में 26 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बिहार के […]
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण हुए हादसे में बुधवार की सुबह अकेले बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर करीब 30 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कोहरे के कारण हुए सड़क दुर्घटनाओं में 26 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बिहार के औरंगाबाद और छपरा में बुधवार को घने कोहरे के बीच हुए सड़क हादसों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर दो कारों के परखच्चे उड़ गये, जिसमें करीब तीन लोगों की मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ठंड लगने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट बनारस समेत पूर्वांचल में करीब 15 लोगों की मौत हो गयी.
बिहार के सड़क हादसों में कारों के उड़े परखच्चे, पांच लोगों की मौत
औरंगाबाद : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो स्थित मुंसी बिगहा के पास बुधवार अहले सुबह एक इंडिगो कार की सामने खड़े ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गये. इस घटना में कमात निवावसी कार चालक दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक का सह-चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
छपरा : बिहार के ही छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बीन टोली के पास कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बुधवार की सुबह नौ बजे की है. इस घटना में ट्रक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक में फंसी कार को जेसीबी से निकलवाने में जुट गयी है. हालांकि, अभी तक इस घटना में मृतक और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है.
सारण : बिहार के सारण जिला स्थित मसरख में राज्य मार्ग संख्या-37 पर छपिया बिंद टोली गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.
समस्तीपुर : घने कोहरे में बुधवार को समस्तीपुर के पूसा के पास मोरसंड में एक सवारियों से भरी बस पलट गयी, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बस पूसा से समस्तीपुर जा रही थी.
वैशाली : वैशाली में गोरौल के भिखनपुरा गांव के पास एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया. हालांकि, इस हादसे में घर लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि एपीएचसी के डॉक्टर भी बाल-बाल बच गये.
बिहार में ठंड से दो मजदूरों की मौत
बिहार में घने कोहरे के बीच बढ़ती कनकनी और ठंड से भागलपुर जिले में दो लोगों के मरने की खबर है. बिहार के भागलपुर जिले में घोघा के ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर यूपी के रायबरेली जिले के गुरुबक्सगंज थाने के मोती कपूरवा गांव के मजदूर पप्पू कुशवाहा (40) की मौत हो गयी. सोमवार को ही वह रायबरेली से घोघा लौटा था. ट्रेन में ही उसकी तबियत खराब हो गयी थी. घोघा में एक चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गयी. वहीं भागलपुर के ही एक अन्य स्थान जीरो माइल के पास बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के महादेवपुर थाना स्थित आनंद नगर निवासी मजदूर भवेश मंडल (40) की मौत हो गयी. उधर, प्रशासन इन दोनों मौतों को ठंड से हुई मौत मानने से इनकार कर रहा है.
बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश की सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ौत कोतवाली थाने के पास सराय रोड पर बुधवार की सुबह घने कोहरे में ट्रक की टक्कर लगने से एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घने कोहरे में बहराइच के नानपारा के के अलापुरवा के पास एक बोलेरो और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी, जिसमें चाची और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रुदानखेड़ा के पास घने कोहरे में पिकअप और स्कूल वैन की टक्कर हो गयी, जिसमें एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये. स्कूल वैन हरदोई से बच्चों को लेकर लखनऊ स्कूल पहुंचाने जा रहा था. लखीमपुर में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी. इस हादसे में करीब छह लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा खीरी थाना क्षेत्र के बहराइच रोड पर हुआ था.
वहीं, रायबरेली में कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन के पास लोडर और अस्पताल के एक एंबुलेंस की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में करछना के कचरी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर एक बस के पलट जाने से करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पीएम मोदी क्षेत्र बनारस समेत पूर्वांचल में ठंड से 15 लोगों की चली गयी जान
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र में बढ़ी ठंड और कोहरे के कारण बुधवार को करीब 15 लोगों की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उसके आसपास ठंड लगने से करीब 11 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, वाराणसी से सटे पूर्वांचल क्षेत्र के जिले मिर्जापुर में शीतलहर और ठंड की वजह से करीब चार लोगों की मौत हो गयी. आरोप है कि पूर्वांचल के इन दोनों जिलों में ठंड से बचने के लिए प्रशासन की ओर से न तो कंबल का वितरण किया गया है और न ही अलाव की समुचित व्यवस्था ही की गयी है.