सैक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के आबकारी मंत्री एचवाई मेटी ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु : कर्नाटक के आबकारी मंत्री एचवाई मेटी ने कथित सेक्स सीडी मामले में आज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. मेटी पिछले दिनों उस समय विवादों से घिर गये थे, जब उन पर एक सैक्स कांड में कथित रूप से संलिप्त होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 2:43 PM
बेंगलुरु : कर्नाटक के आबकारी मंत्री एचवाई मेटी ने कथित सेक्स सीडी मामले में आज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. मेटी पिछले दिनों उस समय विवादों से घिर गये थे, जब उन पर एक सैक्स कांड में कथित रूप से संलिप्त होने के आरोप लगे थे.
पिछले दिनों कर्नाटक के स्थानीय न्यूज चैनल ने एक बलर किया हुआ फुटेज दिखाया था, जिसमें मेटी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. आरटीआइ कार्यकर्ता ने यह सीडी जारी की थी.
यह मामला रविवार को तब सामने आया, जब एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि मंत्री एक महिला को ट्रांसफर के बदले सैक्स के लिए कह रहे हैं. हालांकि वह महिला कौन थी इसको लेकर विरोधाभाष कायम है.
इस विवाद के बाद कांग्रेस ने कहा था कि वह मेटी के खिलाफ तभी कार्रवाई करेगी, जब उन पर लगे आरोपों के पुख्ता साक्ष्य मिलेंगे. वहीं, भाजपा का कहना था कि सरकार मेटी को बचा रही है.
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के लिए यह असहज स्थिति है, जब हाल के दिनों में दूसरी बार उसके मंत्री विवाद में आ गये. इससे पहले टीपू सुल्तान की जयंती से संबंधित कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री तनवीर सैत अपने मोबाइल फोन पर महिलाओं की आपत्तिजनक तसवीरें देखते पाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version