नोटबंदी मामला: भाजपा ने कांग्रेस, सपा, बसपा नेताओं को बताया कमीशन एजेंट
नयी दिल्ली : लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू विवाद और नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पडी. दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने मामले पर फिर हंगामा शुरू कर दिया […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू विवाद और नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पडी. दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने मामले पर फिर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही कल तक के लिए स्थगति कर दी. यही हाल राज्यसभा का भी रहा. नि:शक्त व्यक्ति अधिकार बिल, 2014 राज्यसभा से पास होने के बाद कांग्रेस ने किरण रिजिजू विवाद को जोर-शोर से उठाया जिसके बाद उपसभापति ने कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी.
नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा के जगदम्बिका पाल ने आज एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन के हवाले से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तथा बसपा और सपा के नेताओं पर ‘कमीशन एजेंट’ के रुप में काम करने का आरोप लगाया जिसका विपक्षी सदस्यों ने कडा प्रतिवाद किया.
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के जगदम्बिका पाल ने कहा कि अध्यक्ष सदन को चलाना चाहती हैं. वह सबको बोलने का अवसर दे रही हैं लेकिन कांग्रेस इसलिए बोलने से बच रही है क्योंकि बोलने पर वह बेनकाब हो जाएगी. उन्होंने नोटबंदी के संबंध में एक न्यूज चैनल के स्टिंग आपरेशन का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि इसमें दिखाया गया है कि विपक्षी नेता कमीशन एजेंट के रुप में काम कर रहे हैं और कमीशन लेकर काले धन को सफेद करने में लगे हैं.
पाल ने कहा कि यह सब के लिए शर्मिन्दगी का मामला है कि चार पार्टियों के चार नेता कमीशन एजेंट के रुप में काम कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने उनके इस आरोप का कडा प्रतिवाद किया। आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों का हंगामा बढते देख अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.