राहुल के बोलने से संसद में भूकंप नहीं आएगा, बल्कि कांग्रेस बेनकाब हो होगी : जावडेकर

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर आज भाजपा ने जोरदार विरोध जताया जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्‍टाचार की जानकारी होने का दावा किया है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बोलें, उन्‍हें बोलने की चुनौती दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 5:28 PM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर आज भाजपा ने जोरदार विरोध जताया जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्‍टाचार की जानकारी होने का दावा किया है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बोलें, उन्‍हें बोलने की चुनौती दी जाती है. उनके बोलने से संसद में भूकंप नहीं आएगा, बल्कि उनके बोलने से उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जावडेकर ने कहा, राहुल गांधी जितना बोलेंगे कांग्रेस पार्टी उतना एक्‍सपोज होगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारी सरकार देश बदलने में लगी है और वो लोग नोट बदलवाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस सहित विपक्ष के नेता अपने काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं. उन्‍होंने विपक्ष के उस मांग पर भी चुटकी ली, जिसमें मांग की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्‍यसभा में लगातार उपस्थित होना चाहिए. जावडेकर ने इस बारे में कहा, आज उनकी मांग है कि पीएम राज्‍यसभा में मौजूद रहें फिर कहेंगे कि वो लोकसभा में मौजूद रहें. वो फिर कहेंगे की मोदी जी को एक वक्‍त पर दोनों सदनों में उपस्थित होना चाहिए.

गौरतलब हो कि राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे घबराए हुए हैं. मेरे पास उनकी निजी जानकारी है, उनके भ्रष्टाचार के सबूत हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम एक महीने से चर्चा चाहते हैं, पूरा विपक्ष चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा नहीं चाहते हैं. वे हमसे घबराये हुए है. राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास जो सूचनाएं हैं, उससे प्रधानमंत्री मोदी का गुब्बारा फूट जायेगा.

Next Article

Exit mobile version