”आप” के खिलाफ दिल्ली में भाजपा का धरना प्रदर्शन
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली भाजपा ने आज प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पार्टी प्रमुख विजय गोयल ने कहा, प्रदर्शन आप के खिलाफ पार्टी का अभियान है और इसके बाद दिल्ली के उन सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन होगा जहां से आप के विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली भाजपा ने आज प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पार्टी प्रमुख विजय गोयल ने कहा, प्रदर्शन आप के खिलाफ पार्टी का अभियान है और इसके बाद दिल्ली के उन सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन होगा जहां से आप के विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भाजपा समर्थकों को संबोधित करेंगी.
गोयल ने कहा, आप ने जो भी वादे किए सब कागज पर हैं. आप के 49 दिनों के शासन के दौरान महानगर में पूरी तरह अराजकता रही. अब आप गलत तरीके से उन उपलब्धियों को गिना रही है जो उपलब्धियां हैं ही नहीं. गोयल ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के अंतरिम बजट की भी आलोचना की और इसे महज आंकड़ों की बाजीगरी बताया.