करुणानिधि ने राजीव गांधी हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषियों के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय का आज स्वागत किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की. करुणानिधि ने एक बयान में कहा, मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि उन्हें जीने का अधिकार मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 2:05 PM

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषियों के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय का आज स्वागत किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की.

करुणानिधि ने एक बयान में कहा, मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि उन्हें जीने का अधिकार मिला है. जिस तरह मामले के अन्य आरोपियों त्यागु, कालियापेरमल और नलिनी की सजा में मेरी सरकार के काल में कटौती की गयी थी, काश उसी तरह संतन, मुरगन और पेरारिवलन का मृत्युदंड भी मेरी सरकार के कार्यकाल में बदला जाता.

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश और दोषियों ने जो समय जेल में बिताया है, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को उन्हें कारावास से तत्काल रिहा कर देना चाहिए.देश में मृत्युदंड समाप्त किये जाने के समर्थक 90 वर्षीय करुणानिधि ने कहा, यदि उन्हें रिहा कर दिया जाता है तो मुझे दोगुनी खुशी होगी.

Next Article

Exit mobile version