चेन्नई : द्रमुक नेता दुरईमुरगन के निलंबन के मुद्दे पर तमिलनाडु विधानसभा में डीएमडीके ने आज मुख्य विपक्षी दल की इस मांग का समर्थन किया कि निलंबन के फैसले को पलटा जाए. डीएमडीके के सचेतक वी चंद्रकुमार ने बजट पर चर्चा के दौरान अनुरोध किया. इससे पहले इस मुद्दे पर द्रमुक सदस्यों को विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
इससे पहले द्रमुक ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया लेकिन वित्त मंत्री और सदन के नेता ओ पनीरसेल्वम ने चर्चा करने से इनकार करते हुए कहा कि विशेषाधिकार समिति की सिफारिशों के बाद दुरईमुरगन के खिलाफ कार्रवाई की गयी है जिसमें द्रमुक के सदस्य भी हैं और उनकी भी राय सुनी गयी. हालांकि द्रमुक के सदस्य अपने रख पर अड़े रहे और कुछ आसन के समीप पहुंच गये. बार बार अनुरोध के बावजूद जब द्रमुक के सदस्य अपनी जगहों पर नहीं लौटे तो स्पीकर पी धनपाल ने मार्शलों को निर्देश दिया कि नारेबाजी कर रहे द्रमुक विधायकों को सदन से बाहर निकाला जाए. बाद में चंद्रकुमार ने दुरईमुरगन के खिलाफ कार्रवाई को वापस लेने की मांग की.