नयी दिल्ली/ न्यू यॉर्क: दुनिया की प्रमुख पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के दस ताकतवर लोगों की सूची में नौवें नंबर पर जगह दी है. सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल शीर्ष पर हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सूची में दूसरे नंबर पर जगह मिली है.
फोर्ब्स ने बुधवार की रात ‘वर्ल्डस् मोस्ट पावरफुल पीपल’ नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की है. फोर्ब्स की तरफ से कहा गया कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं. बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्लोबल लीडर की बनायी है. जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स ने नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अचानक से यह कदम उठाया.
फोर्ब्स की सूची में ये हैं दस ताकतवर लोग
1. व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
2. डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति)
3.एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर)
4. शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
5. पोप फ्रांसिस (वेटिकन के पोप)
6. जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख)
7. बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक)
8. लैरी पेज (गूगल के सह-संस्थापक)
9. नरेंद्र मोदी (भारत के पीएम)
10. मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ)