नोटबंदी: 35 दिनों में 1000 करोड़ की अघोषित आय उजागर, छापा मारने पहुंची टीम पर छोड़ा खूंखार कुत्ता

नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद 35 दिनों में आयकर विभाग ने देशभर में 1000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि देशभर में नकदी की कालाबाजारी करने के 36 मामलों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 8:12 AM

नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद 35 दिनों में आयकर विभाग ने देशभर में 1000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि देशभर में नकदी की कालाबाजारी करने के 36 मामलों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है. विभाग के मुताबिक, नौ नवंबर से कर्नाटक और गोवा में अब तक 29.86 करोड़ रुपये नकदी, 41.6 किलो सोना-चांदी और 14 किलो गहना जब्त किया गया है. पकड़े गये कुल कैश में 20.22 करोड़ रुपये 2000 के नये नोट के रूप में मिले हैं. कर्नाटक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तरी बेंगलुरु के यशवंतपुरा अपार्टमेंट में छापा मार कर 2.89 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया. यहां 2000 के नोट के रूप में 2.25 करोड़ रुपये जब्त किये गये. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई 22 को
दिल्ली हाइकोर्ट ने बुधवार को नोटबंदी के कदम को चुनौती देनेवाली याचिकाओं की सुनवाई 22 दिसंबर तक स्थगित कर दी. इससे पहले, अदालत को सूचित किया गया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. याचिकाकर्ताओं ने 15 दिसंबर के बाद की तारीख का अनुरोध किया था.
बुधवार का दिन
दिल्ली: होटल में छापा 3.25 करोड़ के नोट जब्त
दिल्ली पुलिस ने करोल बाग के एक होटल में छापा मारा और पांच लोगों के पास से चलन से बाहर हो चुके नोटों में 3.25 करोड़ रुपये बरामद किये. पांचों की पहचान अंसारी अबुजर, फजल खान, अंसारी अफ्फान, लाडू राम और महावीर सिंह के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला कि ये नोट मुंबई आधारित कुछ हवाला ऑपरेटरों के हैं.
बेंगलुरु : 2.89 करोड़ जब्त, छोड़ा कुत्ता
आयकर विभाग ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित यशवंतपुर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छापा मार कर 2.89 करोड़ रुपये के नये-पुराने नोट बरामद किये, जिसमें से 2.25 करोड़ दो हजार के नये नोट में थे. इसके पहले जब इस फ्लैट में छापा मारने आयकर की टीम पहुंची, तो फ्लैट की रखवाली करनेवाली वृद्ध महिला ने उन पर दो खूंखार कुत्तों को छोड़ दिया. अंतत: अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से प्रवेश किया और कार्रवाई की. यहां एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.
चंडीगढ़ : कपड़ा व्यापारी से 2.20 करोड़ जब्त
इडी ने चंडीगढ़ में कपड़ा कारोबारी इंद्रपाल महाजन के परिसरों पर छापेमारी कर वहां से नकद 2.20 करोड़ जब्त किये. महाजन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अवैध नकदी में 1.50 करोड़ 500 और 1,000 के चलन से बाहर हो गये नोटों में, 49.80 लाख रुपये 100 रुपये के नोटों में, 17.74 लाख रुपये 2,000 रुपये के नोटों में, 12,500 रुपये 500 रुपये के नये नोटों में थे.
गोवा : 67.98 लाख रुपये जब्त
गोवा की राजधानी पणजी में आयकर विभाग ने दो हजार रुपये के नये नोट में 67.98 लाख रुपये जब्त किये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
छग : रायगढ़ में 14 लाख रुपये बरामद
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी अमित सिंह सलूजा के यहां पुलिस ने छापा मार कर करीब 14 लाख का नोट जब्त किया है. इसमें आठ लाख रुपये के नोट, दो हजार और पांच के नयी सीरीजवाले हैं.
पुणे : पहली बार बैंक लॉकरों में मिले 10 करोड़
आयकर विभाग के अधिकारियों ने पुणे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में छापा मारा. पुणे में पार्वती ब्रांच में मारे गये छापे में आइटी टीम ने पांच लॉकर खुलवाये. इन लॉकरों से करीब 10 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. आयकर ने इस मामले में बैंक अफसरों की संलिप्तता की भी जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान में पौने सात लाख रुपये जब्त
राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना में एक व्यक्ति के पास से 6 लाख 72 हजार रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की है. इसमें पांच लाख 68 हजार रुपये के नये नोट हैं.
‍नौ लाख रुपये के जाली नोट भी मिले
पुलिस ने सूरत व कच्छ में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 1,09,500 रुपये मूल्य के 219 जाली नोट जब्त किये है. सूरत में 50,000 रुपये और कच्छ में 500 के 119 जाली नोट जब्त किये हैं.

Next Article

Exit mobile version