मणिपुर : आतंकवादियों ने घात लगाकर किया हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल
इंफाल : आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये और चार घायल हो गये हैं. घटना टेंगनोउपल के लोकचाओ की है. आज सुबह आतंकियों ने पुलिसकर्मियों की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त […]
इंफाल : आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये और चार घायल हो गये हैं. घटना टेंगनोउपल के लोकचाओ की है. आज सुबह आतंकियों ने पुलिसकर्मियों की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर पुलिस की एक टुकड़ी मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने मोरेह से टेंगनोउपल जा रही थी, उसी वक्त आतंकियों ने यह हमला किया.
Manipur: One security personnel killed and three injured in ambush laid by terrorists in Lokchao (Tengnoupal) pic.twitter.com/l3xhX3mzKX
— ANI (@ANI) December 15, 2016
UPDATE: Another police personnel dead taking death toll to 2, four injured in Manipur ambush.
— ANI (@ANI) December 15, 2016