तेलंगाना मामला:राजगोपाल ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की
नयी दिल्ली: लोकसभा में काली मिर्च का स्प्रे छिडकने वाले सीमांध्र के सांसद एल राजगोपाल ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. इतना ही नहीं उन्होंने संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि राजगोपाल ने संसद में तेलंगाना विधेयक के विरोध करने के दौरान लोकसभा में काली मिर्च […]
नयी दिल्ली: लोकसभा में काली मिर्च का स्प्रे छिडकने वाले सीमांध्र के सांसद एल राजगोपाल ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. इतना ही नहीं उन्होंने संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब है कि राजगोपाल ने संसद में तेलंगाना विधेयक के विरोध करने के दौरान लोकसभा में काली मिर्च का स्प्रे किया था जिससे कई सांसदो की तबीयत खराब हो गई थी.
आज तेलंगाना विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस वि धेयक के विरोध में पांच मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.सूत्रों के अनुसार कल आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी भी इस्तीफा दे सकते हैं.