नोटबंदी : कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार कहा- अब नोट जुगाड़ पर चर्चा होनी चाहिए
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से नोटबंदी के मुद्दे की भेंट चढ़ चुका है. गुरुवार को भी संसद चलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. जहां नोटबंदी मामले को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं राज्यसभा […]
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से नोटबंदी के मुद्दे की भेंट चढ़ चुका है. गुरुवार को भी संसद चलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. जहां नोटबंदी मामले को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही आज दो बार स्थगित हो चुकी है. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12:32 बजे तक के लिए स्थगित है.
लोकसभा में आज कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों ने मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत नोटबंदी पर चर्चा कराने की मांग की जबकि सत्तारुढ भाजपा के सदस्यों ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान अगस्तावेस्टलैंड सौदे से जुडे कथित रिश्वतखोरी के मामले से जुडी खबर का मुद्दा उठाया. सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
जब लोकसभा की कार्यवाही कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई जिसके बाद कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चर्चा के हमेशा पक्ष में हैं लेकिन सत्ता पक्ष इससे दूर भाग रहा है. वहीं संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नोट के जुगाड़ में लगी हुई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चर्चा से भाग रहे हैं. क्यों न हम नोट जुगाड़ पर चर्चा करें.
आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को पूर्व सदस्य उन अन्बुचेजियन और पी वी राजेश्वर राव के निधन की जानकारी दी. सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग करने लगे. इसी समय सत्तारुढ भाजपा के सदस्य अपने हाथों में एक अखबार की प्रति लहराने लगे जिसमें पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान अगस्तावेस्टलैंड सौदे में कथित रिश्वतखोरी के मामले से जुडी खबर प्रकाशित थी. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से पर्चे और अखबार नहीं लहराने को कहा. उन्होंने कहा कि ये पेपर लहराना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आप चाहे किसी भी पक्ष के क्यों न हों, आप जिम्मेदार सांसद हैं और किसी भी पक्ष का पेपर लहराना ठीक नहीं है.
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने हाथों में पर्चे लहरा रहे थे जिन पर नोटबंदी के विरोध में कुछ नारे लिखे थे. सदन में व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. बैठक शुरु होने से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी सदस्यों की सीट की ओर गए। उन्हें सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे से बातचीत करते देख गया। कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सिंह का हालचाल पूछते देखा गया.