इंदौर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर पेश की गयी ‘मोदी चाय’ के जवाब में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में कांग्रेस के ‘राहुल मिल्क’ परोसे जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चुटकी ली.
चौहान ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर उज्जैनी गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी की लोकप्रियता के कारण उनके पक्ष में कुछ ऐसा वातावरण बन गया है कि उनके नाम पर पेश की जाने वाली हर चीज चलेगी। लेकिन उनका मुकाबला इस तरह नहीं किया जा सकता कि अगर उनके नाम पर चाय पिलायी जा रही है, तो आप (कांग्रेस) लोगों को दूध पिलाने लगें.’ उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘मोदी चाय’ के जवाब में कांग्रेस के ‘राहुल मिल्क’ पेश करने पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने हमारी नकल की है.
लेकिन इस नकल में अकल नहीं लगायी गयी है.’ चौहान ने बताया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 26 फरवरी को नीमच में एक सौर उर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे.उन्होंने यह भी बताया कि इन्फोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति 24 फरवरी को इंदौर में आईटी कम्पनी की विशेष आर्थिक क्षेत्र :सेज: परियोजना की आधारशिला रखेंगे. प्रदेश सरकार ने इन्फोसिस को सेज परियोजना के लिये शहर के सुपर कॉरिडोर में रियायती दर पर 130 एकड़ जमीन आवंटित की है.