अभ्यास सत्र अहम नहीं, लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण : कुक

चेन्नई : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज कहा कि अपने कैरियर में पहली बार मैच से पहले का अभ्यास सत्र नहीं कर पाना इतनी अहमियत नहीं रखता बल्कि अहम यह है कि लोग तूफान वरदा से कितनी परेशानियों से जूझ रहे हैं. वरदा तूफान ने महानगर में काफी नुकसान पहुंचाया है. इससे चेपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 6:00 PM

चेन्नई : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज कहा कि अपने कैरियर में पहली बार मैच से पहले का अभ्यास सत्र नहीं कर पाना इतनी अहमियत नहीं रखता बल्कि अहम यह है कि लोग तूफान वरदा से कितनी परेशानियों से जूझ रहे हैं.

वरदा तूफान ने महानगर में काफी नुकसान पहुंचाया है. इससे चेपक भी अछूता नहीं है लेकिन पिच और आउटफील्ड को नुकसान नहीं हुआ. गीले मैदान से टेस्ट से पहले दोनों दिनों के ट्रेनिंग सत्र रद्द हो गये, जबकि स्टेडियम में देश की सर्वश्रेष्ठ निकासी प्रणाली मौजूद है. कुक ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘क्रिकेट खिलाड़ी

; सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करते हैं. मुझे लगता है कि यह मेरा 140वां मैच है और मैंने कभी भी ऐसा मैच नहीं खेला जिसमें मैंने नेट अभ्यास नहीं किया हो लेकिन कभी कभार आपको याद रखना होता है कि तूफान में क्या हुआ, लोगों ने अपनी जान गंवायी. ” उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये एक दिन पहले का नेट अभ्यास इतना अहम नहीं है जितना की यह अहम है कि लोगों के उपर क्या गुजरी. हम होटल से यहां ड्राइव करके पहुंच रहे हैं, हवाईअड्डे से होटल जा रहे हैं. चारों ओर देखते हुए देखकर लगता है कि हम कितने भाग्यशाली हैं. ”

Next Article

Exit mobile version