चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में अमरिंदर सिंह राजिंदर कौर भट्टल, सुनील जाखड, चरणजीत चन्नी जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई बैठकों के बाद पहली सूची पर मुहर लगायी है.
Congress releases list of 61 candidates for upcoming Legislative Assembly elections in Punjab pic.twitter.com/k7Ee73jG8w
— ANI (@ANI) December 15, 2016