संसद में गतिरोध पर माकपा, अन्य विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात

नयी दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में गतिरोध की ओर ध्यान दिलाने के लिए विपक्षी पार्टियों के कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से कल मिलने की उम्मीद है. माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने आज यहां बताया, ‘‘हमने पहले ही कहा है कि संसद में सत्र के दौरान उपलब्ध अपने सारे विकल्पों के खत्म होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 8:25 PM

नयी दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में गतिरोध की ओर ध्यान दिलाने के लिए विपक्षी पार्टियों के कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से कल मिलने की उम्मीद है. माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने आज यहां बताया, ‘‘हमने पहले ही कहा है कि संसद में सत्र के दौरान उपलब्ध अपने सारे विकल्पों के खत्म होने के बाद हम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

” संसद का शीतकालीन सत्र कल खत्म होने वाला है. व्यवधान जारी रहने के चलते यह सत्र पूरी तरह से बेकार जाने वाला है. राष्ट्रपति से मिलने के अलावा माकपा के पास मौजूद विकल्पों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम जनता के पास जाएंगे.” नोटबंदी से लोगों के परेशान रहने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले ही दिन, प्रधानमंत्री को नोटबंदी पर संसद में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक बयान देना चाहिए था। यह एक बहुत बडा फैसला था। प्रधानमंत्री आकाशवाणी और उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाओं के जरिए बात करते हैं, लेकिन संसद को संबोधित करने में नाकाम रहे हैं.”
उन्होंने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा, ‘‘यह पहली बार है कि कोई सत्तारुढ दल और उसके प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा.” उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते हर कोई परेशान है. ‘‘चाहे वह वेतनभोगी हों या दिहाडी मजदूर, सभी लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं.” भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘कैशलेस’ बनाने के सरकार के कदम का विरोध करते हुए माकपा नेता कहा कि कैशलेस लेन देन पर सरकार का जोर लोकतंत्र के खिलाफ है.

Next Article

Exit mobile version