तेलंगाना विधेयक आज राज्यसभा में,चिरंजीवी ने कार्यवाही बाधित करने की धमकी दी
नयी दिल्ली: लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पारित होने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने राज्यसभा में कार्यवाही बाधित करने की धमकी दी जहां बुधवार को विधेयक लाया जाएगा. सीमांध्र क्षेत्र के अभिनेता-राजनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी खेल खत्म नहीं हुआ है.’’ राज्यसभा के सदस्य चिरंजीवी ने कहा, ‘‘अब […]
नयी दिल्ली: लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पारित होने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने राज्यसभा में कार्यवाही बाधित करने की धमकी दी जहां बुधवार को विधेयक लाया जाएगा.
सीमांध्र क्षेत्र के अभिनेता-राजनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी खेल खत्म नहीं हुआ है.’’ राज्यसभा के सदस्य चिरंजीवी ने कहा, ‘‘अब मैं कह रहा हूं. कल हमारे पास राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने का मौका है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सीमांध्र के लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है.
सीमांध्र के एक और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू ने चिंरजीवी के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि वह विधेयक को पारित करने के तरीके से दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदार सरकार और जिम्मेदार पार्टी अन्य दोनों क्षेत्रों में रहने वाली जनता की वास्तविक चिंताओं पर संवेदना दिखाती है.’’ विधेयक के विरोध में इस्तीफा दिये जाने की संभावना के सवाल पर राजू ने कहा कि उनके इस्तीफे से क्या असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी पार्टी और सरकार में विरोध जताते रहेंगे.’’