बैकफुट में कांग्रेस! कथित घोटाला मामले में किरण रिजिजू के समर्थन में आए कांग्रेस नेता

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के नीपको हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित घोटाले के आरोपों को लेकर मोदी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस को बढ़ा झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुणाचल के कांग्रेसी नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के समर्थन में आ गए हैं. इससे विपक्ष के हमलों से घिरी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 9:08 AM

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के नीपको हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित घोटाले के आरोपों को लेकर मोदी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस को बढ़ा झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुणाचल के कांग्रेसी नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के समर्थन में आ गए हैं. इससे विपक्ष के हमलों से घिरी केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं क्योंकि इस घोटाले में किरण रिजिजू का काथित तौर पर नाम आने के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है और संसद में भी यह मामला उठ चुका है.

आपको बता दें कि गत दो दिनों से कांग्रेस रिजिजू के इस्तीफे की मांग के साथ संसद में हंगामा कर रही थी. लेकिन अब अरुणाचल के कई कांग्रेसी नेताओं ने पत्र लिखकर परियोजना में घोटाले के आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि परियोजना में आ रही वित्तीय दिक्कतों के कारण उन्ही लोगों ने रिजिजू से मदद करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद उन्होंने जल्द काम कराने के लिए कहा.
अरुणाचल प्रदेश की तीन ब्लाक पंचायतों ने एक विद्युत परियोजना में कथित घोटाले में शामिल होने के आरोपों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू का बचाव किया है और पूरे प्रकरण पर नाराजगी जाहिर की है.
राज्य में नाफरा, बिचुम और सिगचुंग पंचायतों के तीन पदाधिकारियों के हस्ताक्षर और मुहर के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि केमांग जल विद्युत परियोजना में घोटाले के आरोपों से वे आहत हैं. पंचायतों ने ठेकेदार के पास लंबित उचित राशि दिलाने के लिए स्थानीय सांसद रिजिजू से हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी क्योंकि संबंधित ठेकेदार उपलब्ध कराई गयी सेवाओं के बदले भुगतान नहीं कर रहा था.
बयान में उल्लेख किया गया है कि रिजिजू इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया था जिसपर केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर रिजिजू ने जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई.

Next Article

Exit mobile version