कश्मीर: नए नोटों के लिए आतंकियों ने 25 दिन में तीन बार लूटा बैंक, देखें कल कैसे लूट को दिया गया अंजाम
श्रीनगर : चरमपंथियों ने गुरुवार को कश्मीर में एक बैंक से 11 लाख रुपये लूट लिये. नोटबंदी के बाद यह तीसरी घटना है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन चरमपंथियों ने पुलवामा जिले में रंतीपुरा में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया. चरमपंथियों की संख्या का पता नहीं […]
श्रीनगर : चरमपंथियों ने गुरुवार को कश्मीर में एक बैंक से 11 लाख रुपये लूट लिये. नोटबंदी के बाद यह तीसरी घटना है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन चरमपंथियों ने पुलवामा जिले में रंतीपुरा में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया. चरमपंथियों की संख्या का पता नहीं चल सका. पुलिस ने बताया कि चरमपंथी 11 लाख रुपये लूटकर ले गए जिसमें 16000 रुपये बंद हो चुके नोटों में है और बाकी वैध मुद्रा है.
इस लूट का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चरमपंथी हाथ में एके-47 हथियार लिए हुए हैं और लूट को अंजाम दे रहे हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन स्थानीय निवासियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया.
CCTV: Terrorists looted Rs 11 lakh from Jammu and Kashmir Bank's Ratnipora branch in Pulwama (15.12.16) pic.twitter.com/VkbnkUyuVd
— ANI (@ANI) December 16, 2016
आठ नवंबर को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की केंद्र की घोषणा के बाद से चरमपंथियों द्वारा बैंक लूट की यह तीसरी घटना है. इससे पहले आठ दिसंबर को चार चरमपंथियों ने पुलवामा जिले के अरिहल में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए. इससे पहले 21 नवंबर को संदिग्ध चरमपंथियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में एक बैंक से 13 लाख रुपये की लूटपाट की.