13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP संसदीय दल में PM MODI ने कहा, बेईमानों का खुलकर साथ दे रहा है विपक्ष

नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा, विपक्ष भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मिलकर लड़ता था लेेकिन अब विपक्ष बईमानों का साथ दे रही है. देश में राजनीतिक पतन का ऐसा वक्त आया है जब बईमानों के पक्ष में खुलकर बोलने की […]

नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा, विपक्ष भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मिलकर लड़ता था लेेकिन अब विपक्ष बईमानों का साथ दे रही है. देश में राजनीतिक पतन का ऐसा वक्त आया है जब बईमानों के पक्ष में खुलकर बोलने की लोगों ने हिम्मत की है. यह सबसे खतरनाक बात है. 500 और 1000 के नोट बंद हुए यह पहला कदम नहीं है इससे आगे भी इस तरह के कदम जारी रहेंगे.

अगर19 71 में नोटबंदी की गयी होती तो यह बड़ी सफलता होती लेकिन इस पर हमने अब कदम उठाया है.इनके लिए देश से बड़ा दल है और हमारे लिए देश सबसे बड़ा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री विजय दिवश की चर्चा की और सैनिकों के सम्मान और शौर्य को याद किया. उन्होंने कहा, आज के ही दिन भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान को घुंटने टेकने पर मजबूर कर दिये थे और बांग्लादेश को आजाद कराया था.

गौरतलब है कि संसद नोटबंदी, किरण रिजीजू,अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा एवं कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहा और ठीक से चल नहीं पाया. संसद ना चलने से नाराज कल भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी के नाराज होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज सदन की कार्यवाही चलेगी लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

भाजपा संसदीय दल के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से वे बौखला रहे हैं. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है, जबकि उनके लिए देश से बड़ी पार्टी है. उन्होंने बैठक में वाम के रुख की भी आलोचना की और दिवगंत वाम नेता ज्योति बसु के रुख का जिक्र किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें