सौर घोटाला : आरोपी सरिता और राधाकृष्णन को तीन साल की सजा
पेरुम्बवूर : सौर घोटाला में दोनों आरोपी सरिता एस नायर और बीजू राधाकृष्णन को तीन साल कैद की सजा सुनायी गयी है. यह फैसला पेरुम्बवूर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाया है. इस मामले में सरिता और राधाकृष्णन ने सौर पैनल समाधान की पेशकश करते हुए कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी. इन दोनों […]
पेरुम्बवूर : सौर घोटाला में दोनों आरोपी सरिता एस नायर और बीजू राधाकृष्णन को तीन साल कैद की सजा सुनायी गयी है. यह फैसला पेरुम्बवूर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाया है. इस मामले में सरिता और राधाकृष्णन ने सौर पैनल समाधान की पेशकश करते हुए कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी.
इन दोनों ने मुख्यमंत्री चांडी के नाम का भी उपयोग किया था. हालांकि सरिता कुछ महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर थी लेकिन उसका सहयोगी राधाकृष्णन अपनी पत्नी की हत्या के सिलसिले में अब भी जेल में है.
गौरतलब है कि इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुए थे और 14 घंटे से ज्यादा गवाही दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. चांडी केरल के पहले मुख्यमंत्री हैं जो न्यायिक आयोग के समक्ष उपस्थित हुए . उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है.