दिल्ली : ताजिकस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मुलाकात

नयी दिल्ली : ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान भारत के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है. हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के मजबूती को लेकर चर्चा हुई. ज्ञात हो कि सोवियत रूस के विखंडन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 12:54 PM

नयी दिल्ली : ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान भारत के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है. हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के मजबूती को लेकर चर्चा हुई. ज्ञात हो कि सोवियत रूस के विखंडन के बाद ताजिकस्तान अस्तित्व में आया. पिछले कई सालों से तजकिस्तान को इस्लामिक कट्टरपंथी का शिकार होना पड़ा है.

मध्य एशिया के देश ताजिकिस्तान की सीमाएँ रूस, चीन, किर्गिस्तान, उज़बेकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से सटती है. ऐसे हालत में यह भारत के लिए समारिक दृष्टि से ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. तजिकस्तान की 98% आबादी हनफी सुन्नी मुसलमानों की है. वहाँ अल्पसंख्यकों के रूप में 14% उजबेक, 1% किरगिज और 1% ईसाई और यहूदी रहते हैं

Next Article

Exit mobile version