कोहरे से दृश्यता घटी, 52 ट्रेनों के परिचालन में अब भी विलंब
नयीदिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में आज कोहरे का असर देखने को मिला जिसके कारण 52 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई और 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया. हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रहा. मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक सुबहसाढ़े […]
नयीदिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में आज कोहरे का असर देखने को मिला जिसके कारण 52 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई और 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया. हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रहा. मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक सुबहसाढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर 1500 मीटर मापा गया. तीन घंटे के बाद यह स्तर गिर कर 400 मीटर हो गया. न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है.
सुबह साढे आठ बजे 92 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गयी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘52 ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते 12 ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.’ मौसम विभाग के अधिकारी ने दिन चढने के साथ आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है. उन्होंने बताया, ‘‘अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.’ कल का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 7.9 और 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.