19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AgustaWestland: पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी 30 तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये

नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड मामले की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी सहित तीनों आरोपियों को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इनकी जमानत याचिका पर 21 तारीख को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले […]

नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड मामले की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी सहित तीनों आरोपियों को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इनकी जमानत याचिका पर 21 तारीख को सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी और दो अन्य को नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया था. साल 2007 में एयर चीफ मार्शल के पद से सेवानिवृत हुए त्यागी से सीबीआई पहले गहन पूछताछ कर चुकी है. त्यागी के साथ उनके चचेरे भाई संजीव उर्फ जूली त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी गिरफ्तार किया गया था.
एक जनवरी 2014 को भारत सरकार ने वायुसेना के लिए 12 एडब्ल्यू-101 हेलीकॉप्टरों की खरीद को लेकर फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहयोगी अगस्तावेस्टलैंड के साथ हुए अनुबंध को रद्द कर दिया था. अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन और अनुबंध हासिल करने के लिए अगस्तावेस्टलैंड की ओर से कमीशन के तौर पर 423 करोड रुपए दिए जाने के आरोपों के कारण अनुबंध रद्द किया गया था. इस मामले में सुराग और सबूत जुटाने की खातिर सीबीआई ने कई देशों को ‘लेटर्स रोगेटरी’ यानी न्यायिक अनुरोध-पत्र भी भेजे थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें