नोटबंदी : राजनीतिक दलों को मिली छूट पर ममता -केजरी का हमला, सीबीडीटी ने दी सफाई
नयी दिल्ली : नोटबंदी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं राजनीतिक दलों को मिली छूट एक बार फिर कुछ राजनीतिक पार्टियों के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राजनीतिक दलों […]
नयी दिल्ली : नोटबंदी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं राजनीतिक दलों को मिली छूट एक बार फिर कुछ राजनीतिक पार्टियों के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राजनीतिक दलों को मिली छूट का जोरदार विरोध किया है.
वहीं केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, उन्हें कोई छूट नहीं दी गयी है. उनके लिए जो नियम पहले से बनें उसे ही अमल में लाया जा रहा है. अब इस मामले पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान जारी कर कहा है कि पंजीकृत राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले चंदे को कुछ शर्तों के साथ कर छूट प्राप्त है जिसमें खातों की आडिट व 20,000 रुपये से अधिक के सभी चंदे कर दायरे में शामिल है.