बिहार की किशोरी के साथ दिल्ली में गैंगरेप

नयी दिल्ली : दिल्ली में महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी फिर एक बार शर्मसार हो गई है. यहां 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ तीन लोगों ने बलात्कार किया. बलात्कार करने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 11:31 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी फिर एक बार शर्मसार हो गई है. यहां 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ तीन लोगों ने बलात्कार किया. बलात्कार करने वालों में मकान मालिक भी शामिल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए अपने रिश्तेदारों की देख-रेख करने के लिए करीब 10 दिन पहले दिल्ली आई 16 वर्षीय एक किशोरी का न्यू अशोक नगर इलाके में तीन लोगों ने कथित बलात्कार किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन तीन लोगों में उस मकान का मालिक भी शामिल है जिसमें पीडिता के रिश्तेदार रह रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी ने गुरुवार रात करीब नौ से साढे नौ बजे लडकी के मुंह पर रुमाल रखा और दो अन्य पुरुषों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया. इसके बाद उन्होंने उसका उस समय कथित सामूहिक बलात्कार किया जब वह बेहोश थी.

पुलिस ने बताया कि पीडिता बिहार की रहने वाली है. उसके रिश्तेदार हाल में दुर्घटना का शिकार हुए थे जिनकी देख रेख करने के लिए वह करीब 10 दिन पहले दिल्ली आई थी. रिश्तेदार ठीक से चलने की स्थिति में नहीं हैं और वे लडकी के नहीं मिलने पर चिंतित हो गए. उन्होंने बताया कि लडकी ने वापस आने पर आपबीती अपनी रिश्तेदार को बताई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धाराओं 376 डी (सामूहिक बलात्कार) 328 (अपराध करने की मंशा से जहरीला पदार्थ देकर नुकसान पहुंचाने) और पोक्सो की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रशांत (40), विकास सिंह और संजीव (दोनों की उम्र 30 साल) के रुप में की गई है. प्रशांत उस मकान का मालिक है जहां लडकी के रिश्तेदार रहते हैं और अन्य दो आरोपी पास के कमरे में किराएदार के तौर पर रहते हैं. एक एनजीओ इस समय लडकी की काउंसलिंग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version