हम बड़े लोगों से चंदा नहीं लेते, आम लोगों के चंदे से पार्टी चल रही है : केजरीवाल
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए आम लोगों से चंदा और चुनाव प्रचार के लिए समय देने की अपील की है. फेसबुक पर साझा किये गये वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कंपनी और बड़े लोगों से चंदा ना लेने के पीछे […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए आम लोगों से चंदा और चुनाव प्रचार के लिए समय देने की अपील की है. फेसबुक पर साझा किये गये वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कंपनी और बड़े लोगों से चंदा ना लेने के पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा , हम अंबानी और अडाणी जैसे बड़े लोगों से चंदा नहीं लेते क्योंकि चुनाव के बाद वो वापस आयेंगे और हमें गलत काम करने के लिए कहेंगे. फिर हमें गलत काम करना होगा.
अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों से अपील की है कि वो ईमानदारी की राजनीति को आगे लेकर जाएं. जिस तरह लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनका साथ दिया. अपना समय और पैसा दोनों दिया उसी तरह आगे भी देते रहें. केजरीवाल ने कहा, यह पार्टी आम लोगों के चंदे से चलती है. यह पार्टी इसलिए अबतक चल पायी क्योंकि आप हमारे साथ हैं. आप वेबसाइट पर जाकर हमें सहयोग कर सकते हैं या चेक के माध्यम से भी आप हमें दान दे सकते हैं.