18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत ठंड की चपेट में, बिहार में मौसम सुहावना

नयी दिल्ली : देश के उत्तरी हिस्से में कडाके की ठंड पड रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित है. कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. यहां तक कि पूर्वी तटीय राज्य ओडिशा के इलाकों में भी तापमान दहाई अंक से नीचे आ गया है. दिल्ली में […]

नयी दिल्ली : देश के उत्तरी हिस्से में कडाके की ठंड पड रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित है. कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. यहां तक कि पूर्वी तटीय राज्य ओडिशा के इलाकों में भी तापमान दहाई अंक से नीचे आ गया है.

दिल्ली में कल का दिन भी काफी ठंडा रहा. रविवार सुबह 35 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. कम दृश्यता की वजह से 26 ट्रेनें देर से चलीं. आज भी कई ट्रेन प्रभावित हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार को 23 डिग्री दर्ज किया गया.

जम्मू-कश्मीर में शून्य से नीचे तापमान रहने के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई. श्रीनगर का तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. वहीं लद्दाख क्षेत्र के लेह में तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

हरियाणा का नरनौल इलाका न्यूनतम चार डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. चंडीगढ में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में भी कडाके की ठंड पड रही है. यहां का तापमान भी सामान्य से कम रहा.

बिहार में रविवार का मौसम काफी सुहावना था. पटना का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें